नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियों से भून दिया गया है। इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों से सलमान खान को लीलावती अस्पताल जाने से मना किया गया। क्या 'भाईजान' अब डर में जी रहे हैं? बाबा सिद्दीकी की हत्या से महज 12 घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर दशहरे की शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद, दशमी की रात, पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को एक हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस खबर के तुरंत बाद, सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग रोककर लीलावती अस्पताल की ओर रवाना होने का फैसला किया। लेकिन इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
सलमान के सिर पर भी खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि सुना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी पर हमले के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है। मुंबई पुलिस ने बताया है कि जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने स्वीकार किया है कि वे बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान को हत्या की धमकी दे रहा है।
इस सबके बीच, सलमान और उनके परिवार में असुरक्षा का माहौल है। बाबा सिद्दीकी सलमान के बेहद करीबी थे और हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होते थे। यह भी कहा जा रहा है कि इसी पार्टी में सलमान और शाहरुख खान के बीच की दूरी कम हुई थी। बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनकर सलमान का विचलित होना स्वाभाविक है, इसी कारण उन्होंने रियालिटी शो की शूटिंग बीच में ही रोक दी।