देश/विदेश

आतिशी ने भाजपा के शिक्षा मंत्री पर लगाया बड़ा आरोप, आखिर क्या है मामला ?

आतिशी ने आशीष सूद और निजी स्कूल मालिकों के बीच गुप्त बैठक का लगाया आरोप

नई दिल्ली - दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता आतिशी ने बुधवार को शिक्षा मंत्री आशीष सूद और निजी स्कूल मालिकों के बीच गुप्त बैठक का दावा किया। उन्होंने कहा कि सूद ने निजी स्कूल मालिकों को भरोसा दिलाया है कि भाजपा सरकार ऐसा आदेश लाएगी, जिसमें उन्हें हर साल 10 प्रतिशत फीस बढ़ाने की अनुमति होगी।

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर लगाए कई आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को सूद के घर पर एक बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा, "हमें बहुत बड़ी खबर मिली है। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि रविवार 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे आशीष सूद ने अपने आवास पर निजी स्कूल मालिकों के साथ बैठक की।" उन्होंने भाजपा सरकार पर कई सवाल उठाए और सूद से पूछा कि दिल्ली के अभिभावकों को धोखा देने के लिए उन्हें निजी स्कूलों से कितना पैसा मिला।

अनुचित फीस वृद्धि मुद्दे पर भापजा और आप आमने सामने

आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा सरकार निजी स्कूलों द्वारा अनुचित फीस वृद्धि के मुद्दे पर आमने-सामने हैं। इससे पहले, शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने निजी स्कूलों की निगरानी तेज कर दी थी और पूरी तरह से कार्रवाई शुरू कर दी थी। कुछ स्कूलों पर कई अभिभावकों ने दबाव बनाने के तरीके अपनाने का आरोप लगाया है, जिसमें बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड रोकना या बकाया, कथित रूप से अनधिकृत फीस के लिए छात्रों को निकालने की धमकी देना शामिल है।

फिलहाल चल रही है जांच

इस मुद्दे को हल करने के लिए, जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व वाली टीमों सहित शीर्ष-स्तरीय टीमों को फीस से संबंधित शिकायतों की जांच करने का काम सौंपा गया है। जांच के तहत, अगर स्कूल दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम और नियम, 1973 का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, तो उन्हें निलंबित किया जा सकता है या उनकी स्कूल मान्यता रद्द की जा सकती है। इससे उनके प्रबंधन का संभावित सरकारी अधिग्रहण भी हो सकता है।

SCROLL FOR NEXT