देश/विदेश

BIMSTEC शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कई देशों को UPI से जुड़ने का दिया प्रस्ताव

पीएम मोदी ने अहम मुद्दो पर की चर्चा

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC शिखर सम्मेलन में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को इसके सदस्य देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ने का सुझाव दिया। उनके इस प्रस्ताव से क्षेत्र में व्यापार, कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने ‘बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स’ स्थापित करने और वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा, जिससे सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूत किया जा सके।

भूकंप को लेकर पीएम ने जताई संवेदना

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए की। उन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से भारत में ‘बिम्सटेक उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जो आपदा से निपटने की तैयारी, राहत और पुनर्वास प्रयासों को मजबूत करने में मदद करेगा।

BIMSTEC के दायरे को बढ़ाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC शिखर सम्मेलन में कहा कि यह संगठन दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। उन्होंने इसे क्षेत्रीय संपर्क, सहयोग और समृद्धि के नए अवसर प्रदान करने वाला एक प्रभावी मंच बताया। पीएम मोदी ने BIMSTEC की क्षमताओं और प्रभाव को लगातार विस्तार देने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने गृह मंत्रियों के तंत्र को संस्थागत रूप देने के कदम का स्वागत किया और इस पहल के तहत पहली बैठक भारत में आयोजित करने की पेशकश की।

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘यह मंच साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा खतरों, आतंकवाद और नशीली दवाओं समेत मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि मुक्त, खुला, संरक्षित और सुरक्षित हिंद महासागर हमारी साझा प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस समुद्री परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं, वह व्यापारिक नौवहन और माल परिवहन में सहयोग को मजबूत करेगा, व्यापार को गति देगा।’’

SCROLL FOR NEXT