लखनऊ - उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने महाकुंभ 2025 के खत्म होने के बाद की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने प्रयागराज में सफाई और स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10,000 रुपये का बोनस देने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे की अप्रैल से सफाई कर्मचारियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन मिले। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्या कवरेज के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि सफाई कर्मचारियों को पहले 8 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलता था। इसको बढ़ा कर 11 हजार रुपये कर दिया गया था। अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर 16 हजार किया जाएगा। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर मुफ्त इलाज की भी सुविधा दी जाएगी।
नाव चालको को भी होगा फायदा
महाकुंभ खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव चालकों से भी बातचीत की। सीएम योगी ने कहा कि पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये तक की बीमा योजना का कवर दिया जाएगा। इसके साथ ही गरीब नाव चालकों को नए नाव खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी और जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है उन्हें आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा।
CM ने सफाई कर्मचारियों के साथ किया भोजन
महाकुंभ के खत्म हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य, उत्तर प्रदेशके DGP प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ बैठ कर भोजन किया। इससे पहले सीएम योगी ने ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर सफाई भी की थी।