मुंबई - बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप हाल ही में अपने एक विवादित जातिगत बयान को लेकर विवादों में घिर गए। ब्राह्मण समाज को लेकर की गई उनकी टिप्पणी ने लोगों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया, और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जबरदस्त विरोध शुरू हो गया। बढ़ते विवाद के बीच अब अनुराग कश्यप ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि उन्होंने मर्यादा लांघ दी थी। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक विस्तृत पोस्ट साझा किया है, जिसमें न केवल उन्होंने अपना पक्ष रखा है, बल्कि लोगों से माफी भी मांगी है।
अनुराग कश्यप ने मांगी माफी
अनुराग कश्यप ने आज, 22 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा कि गुस्से में किसी को जवाब देते हुए वे अपनी सीमाएं भूल गए और पूरे ब्राह्मण समाज के लिए अपमानजनक बातें कह दीं। उन्होंने माना कि यह वही समाज है, जिसके कई लोग उनकी जिंदगी का हिस्सा रहे हैं और आज भी हैं, और उन्होंने उनके जीवन में अहम योगदान दिया है। अनुराग ने कहा कि उनकी इस टिप्पणी से न केवल समाज, बल्कि उनका परिवार और वे लोग भी आहत हुए हैं जिन्हें वह बेहद सम्मान देते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि गुस्से में दी गई प्रतिक्रिया ने असल मुद्दे से ध्यान भटका दिया। उन्होंने दिल से माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, लेकिन आक्रोश में उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल कर दिया। उन्होंने अपने दोस्तों, सहयोगियों, परिवार और पूरे समाज से अपनी बातों और अभद्र भाषा के लिए क्षमा मांगी है।
आगे से सही शब्दों को चुनेंगे अनुराग
अनुराग कश्यप ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि वह अब इस तरह की गलती दोबारा न हो, इसके लिए खुद पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने गुस्से को काबू में रखने की कोशिश करेंगे और भविष्य में किसी मुद्दे पर बात करते समय सही और सोच-समझकर चुने गए शब्दों का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग उन्हें माफ कर देंगे। ब्राह्मण समुदाय को लेकर दिए गए बयान से उपजे विवाद के बाद अनुराग कश्यप ने यह सार्वजनिक माफी सोशल मीडिया पर साझा की है। गौरतलब है कि जयपुर के बजाज नगर थाने में उनके खिलाफ शनिवार रात एफआईआर दर्ज होने के बाद यह माफीनामा सामने आया है।
क्या है मामला ?
बढ़ते विरोध और नाराजगी को देखते हुए अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर माफी मांगी। उन्होंने माना कि गुस्से में उन्होंने अपना संयम खो दिया और ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जो उस पूरे समुदाय की भावनाओं को आहत कर गई, जिसे वे हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखते रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके चलते विवाद गहराता चला गया।
हालांकि तीन दिन पहले भी उन्होंने एक व्यंग्यात्मक अंदाज में माफी दी थी, जिसमें उन्होंने स्वीकारा कि शब्दों का चयन गलत था, लेकिन उनके इरादे सही थे। उनका यह बयान विवाद को और भड़काने का कारण बना।