देश/विदेश

बांग्लादेश में मारा गया एक और हिन्दू

समीर ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।

नई दिल्ली: बांग्लादेश में एक और हिन्दू की हत्या कर दी गई। ताजा मामला फेंगुआ के दागनभुआ का है। यहां के मातुभुइया संघ के रामानन्दपुर गांव में रहने वाले एक हिंदू युवक समीर कुमार दास (28) की मारपीट के बाद धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई है। समीर काफी समय से ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। परिजनों के अनुसार रविवार रात जब समीर समय पर घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की।

शहर के विभिन्न हिस्सों में ढूंढने के बाद भी जब उसका सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचित किया गया. रात करीब 2 बजे स्थानीय लोगों ने दक्षिण करीमपुर मुहुरी बाड़ी के पास समीर का लहूलुहान शव देखा। पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने समीर की पहले बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद उसका ऑटो रिक्शा भी लेकर भाग निकले।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फेंगुआ जनरल अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल की स्थिति को देखकर यह एक सुनियोजित हत्या जान पड़ती है। दागनभुआ थाना के प्रभारी अधिकारी (ओसी) फैयाजुल अजीम नोमान ने बताया कि समीर की हत्या देशी हथियारों से हमला कर और पीट-पीटकर की गई है।

पुलिस ने दोषियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों और साथी ऑटो चालकों में भारी रोष है। क्षेत्र के हिन्दुओं ने हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

SCROLL FOR NEXT