देश/विदेश

यात्री से मारपीट करने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का पायलट गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री पर हमला करने के आरोप में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक ‘ऑफ-ड्यूटी’ पायलट को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसे जमानत भी दे दी गई।

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक यात्री पर हमला करने के आरोप में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक ‘ऑफ-ड्यूटी’ पायलट को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल जांच में शामिल हुए और अधिकारी ने उनसे पूछताछ की थी। आरोपी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जमानती धारा होने के कारण कार्रवाई पूरा होने के बाद पायलट को थाने से ही जमानत दे दी गई।

एक बयान में कहा गया, ‘‘मामला दर्ज होने के बाद जांच प्रक्रिया के दौरान, संबंधित सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए और बयान दर्ज किए गए। आरोपी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

सेजवाल के खिलाफ 19 दिसंबर को टर्मिनल-1 की सुरक्षा चौकी के पास हुई हिंसा के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 126 (गलत तरीके से रोकना) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर इस मारपीट की घटना की जांच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी दी थी। पुलिस के अनुसार जिस जगह पर यह घटना हुई थी, वहां के CCTV कैमरों के फुटेज चेक किए गए और उस समय वहां पर मौजूद CISF के स्टाफ से भी पूछताछ की गई थी। फुटेज में मारपीट की पुष्टि हुई थी। इसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और फिर पायलट के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी थी।

SCROLL FOR NEXT