देश/विदेश

'धुरंधर' का एक अभिनेता रेप के आरोप में गिरफ्तार

मुंबई में अभिनेता नदीम खान को अपनी घरेलू सहायिका से शादी का वादा करके उससे 10 साल तक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मुंबईः मुंबई में एक अभिनेता को अपनी घरेलू सहायिका से शादी का वादा करके उससे 10 साल तक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 41 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर नदीम खान को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और वह इस समय पुलिस हिरासत में हैं। खान हाल में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में नजर आए थे।

शिकायत के अनुसार, महिला ने विभिन्न अभिनेताओं की घरेलू सहायिका के रूप में काम किया था और वह वर्षों पहले खान के संपर्क में आई थी जिसके बाद वे करीबी दोस्त बन गए थे। अधिकारी ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि खान ने उससे शादी करने का वादा किया था और यह आश्वासन देकर उसने मालवानी स्थित उसके आवास और वर्सोवा स्थित अपने घर में 10 वर्षों में कई बार उससे बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि हालांकि, बाद में अभिनेता ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसने वर्सोवा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि चूंकि कथित बलात्कार पहली बार शिकायतकर्ता के घर पर हुआ था जो मालवानी पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है और पीड़िता उसी इलाके में रहती है, इसलिए वर्सोवा पुलिस ने मामले को ‘जीरो एफआईआर’ के आधार पर स्थानांतरित कर दिया है।

SCROLL FOR NEXT