दिल्ली ब्यूरो
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने मंगलवार को घोषणा की कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पार्टी के सांसदों के साथ आप के लिए प्रचार करेंगे।
आप 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखना चाहती है।आप और कांग्रेस ने दिल्ली में 2024 का लोकसभा चुनाव ‘इंडिया गठबंधन’ के तहत मिलकर लड़ा था, लेकिन अब वे अलग हो गए हैं। ऐसे समय में सपा और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जैसी इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियां कांग्रेस के बजाय आप का समर्थन कर रही है, जबकि कांग्रेस अभी भी उत्तर प्रदेश में सपा की सहयोगी है। 30 जनवरी को अखिलेश यादव रिठाला रोड शो में आप नेता केजरीवाल के साथ होंगे। कैराना से इकरा हसन सहित कई अन्य सदस्य भी दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। टीएमसी से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी 1 और 2 फरवरी को दिल्ली में कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आप के लिए प्रचार करने वाले हैं। पिछले साल विपक्षी गठबंधन में दरारें तब दिखाई देने लगीं जब गठबंधन के भीतर कई दलों ने टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कमान सौंपने के प्रस्ताव का समर्थन किया। वर्तमान में इंडिया गठबंधन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में है। दिल्ली में आप, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। 2020 के चुनाव में भाजपा केवल आठ विधानसभा सीटें जीत सकी, जबकि आप ने 62 और कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती।