देश/विदेश

अकासा एयर ने अपने ग्राउंड सर्विस टीम के लिए लॉन्च की नई डिजाइनर यूनिफॉर्म

किसी भी भारतीय एयरलाइन द्वारा पहली बार की गई पहल

सन्मार्ग संवाददाता

मुंबई : भारत की सबसे युवा एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) ने अपनी ग्राउंड सर्विस टीम के लिए नई डिज़ाइनर यूनिफॉर्म लॉन्च की है। यह किसी भी भारतीय एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ के लिए अपनी तरह की पहली पहल है। नई यूनिफॉर्म का फोकस कंफर्ट (आराम), जेंडर-न्यूट्रल डिज़ाइन (लिंग-तटस्थ डिजाइन) और सभी विभागों में एकरूपता पर है।

✈️ केबिन क्रू की तरह अब ग्राउंड सर्विस टीम को भी जेंडर-न्यूट्रल यूनिफॉर्म

अकासा एयर ने पहले अपने केबिन क्रू के लिए जेंडर-न्यूट्रल यूनिफॉर्म और स्नीकर्स लॉन्च किए थे, जिससे महिला कर्मचारियों को हील वाली सैंडल पहनने से मुक्ति मिली थी।
अब एयरलाइन ने इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए इंजीनियरिंग, कार्गो, सिक्योरिटी और एयरपोर्ट सर्विस टीमों के लिए भी नई डिजाइनर यूनिफॉर्म पेश की है।

👗 डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह की क्रिएटिव छाप

इन नई यूनिफॉर्म्स को मशहूर डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह ने डिजाइन किया है। एयरलाइन का कहना है कि ये यूनिफॉर्म्स अकासा एयर की इननोवेटिव, युवा और कर्मचारी-केंद्रित पहचान को प्रदर्शित करती हैं।
नई डिजाइन में कर्मचारियों के काम की कार्यात्मक जरूरतों और आराम दोनों का ध्यान रखा गया है।

💜 पर्पल शेड और सस्टेनेबल फैब्रिक की झलक

नई यूनिफॉर्म्स में पर्पल (बैंगनी) रंग का उपयोग किया गया है, जो एयरलाइन के ग्राउंड सर्विस, केबिन क्रू और पायलट्स के बीच एक एकीकृत और आकर्षक लुक प्रदान करता है।
फैब्रिक को इस तरह तैयार किया गया है कि कर्मचारी पूरे दिन अपने काम को आराम और आसानी से कर सकें।
इसके अलावा, ट्राउज़र्स (पैंट) को रीसाइकल्ड मटेरियल से बनाया जाना जारी रहेगा, जिससे पर्यावरणीय स्थिरता पर भी ध्यान दिया गया है।

अकासा एयर की यह पहल भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में कंफर्ट, जेंडर इक्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

SCROLL FOR NEXT