देश/विदेश

Air India ने 11 लोगों को ड्यूटी से हटाया, जाने क्या है इसके पीछे की वजह ?

एयर इंडिया ने इंस्ट्रक्टर पायलट की सेवाएं समाप्त की

नई दिल्ली - टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी, एयर इंडिया, ने सख्त कदम उठाते हुए अपने एक इंस्ट्रक्टर पायलट की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इसके अलावा, उस इंस्ट्रक्टर से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 10 अन्य पायलटों को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है। एयर इंडिया ने इस संबंध में बुधवार को जानकारी साझा की और विमानन नियामक डीजीसीए को भी इसकी सूचना दी है। गौरतलब है कि यह कार्रवाई एक 'व्हिसलब्लोअर' द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद की गई है।

क्या है पूरा मामला ?

एयर इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि कर्तव्यों में लापरवाही के चलते एक इंस्ट्रक्टर पायलट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही, उसके अधीन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 10 पायलटों को जांच पूरी होने तक फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया है। व्हिसलब्लोअर ने आरोप लगाया था कि सिम्युलेटर इंस्ट्रक्टर पायलट अपने दायित्वों को सही तरीके से निभाने में असफल रहा है। एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि इन आरोपों की गहन जांच की गई, और साक्ष्यों की समीक्षा के बाद यह पुष्टि हुई कि आरोप सही हैं।

हालांकि, एयर इंडिया ने इस मामले से जुड़ी अधिक जानकारी साझा नहीं की है। कंपनी ने इस प्रकरण में व्हिसलब्लोअर के आगे आने की सराहना की है। इंस्ट्रक्टर पायलट और इस पर की गई कार्रवाई से संबंधित अन्य विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।

इंस्ट्रक्टर पायलट कौन होते हैं ?

गौरतलब है कि इंस्ट्रक्टर पायलट को फ्लाइट इंस्ट्रक्टर भी कहा जाता है। ये अत्यधिक अनुभवी होते हैं और नए पायलटों को विमान उड़ाने की ट्रेनिंग देते हैं। इसके अलावा, वे न सिर्फ नए पायलटों को प्रशिक्षित और शिक्षित करते हैं, बल्कि मौजूदा पायलटों को उनके कौशल में सुधार करने में भी मदद करते हैं।

SCROLL FOR NEXT