देश/विदेश

बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और पत्नी पर हमला

खून से लथपथ वीडियो जारी किया

बेंगलुरु : बेंगलुरु में सोमवार सुबह वायुसेना के अधिकारी और उनकी पत्नी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट तथा गाली-गलौज की गयी। अधिकारी ने वीडियो जारी कर घटना की जानकारी दी है।

पुलिस के मुताबिक विंग कमांडर शिलादित्य बोस पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता के साथ कोलकाता की फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट जा रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने बाइक से उनका पीछा किया और गाड़ी रोककर मारपीट की। शिलादित्य के सिर और चेहरे से खून बह रहा था। पत्नी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद पति-पत्नी थाने पहुंचे। पहले पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। हालांकि उनकी पत्नी के कहने पर बायप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। वायुसेना अधिकारी की कार में लगे डैशकैम रिकॉर्ड के आधार पर अभियुक्त की पहचान स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT