प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स- इंटरनेट) 
देश/विदेश

Tech News: सिंगल लोगों की AI बनेगा पार्टनर, नए टूल की मदद से ऐसे बनाएं दोस्त

डिजिटल दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक ने सिंगल लोगों के लिए अच्छी ख़बर लेकर आई है। अगर आप अकेले हैं तो AI आपका पार्टनर बनकर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एक स्टार्टअप कंपनी ने काम कर दिखाया है।

कोलकाता: दुनिया में ज्यादातार लोग यही चाहते हैं कि उसका पार्टनर परफेक्ट हो। कई लोग इस प्रयास में होते हैं लेकिन बहुत लोगों को उनका मनपसंदीदा पार्टनर नहीं मिल पाता है। आज हम आपको एआई टूल के बारे में बताएंगे जो कि आपको आपके सपनों के साथी से मिलाने में आपकी मदद करेगा।

सिलिकॉन वैली में स्थिति एक स्टार्टअप कंपनी ने GitHub पर एक ट्यूटोरियल कुछ वक्त पहले जारी किया था। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे आप अपने आप के लिए थोड़ी सी कस्टमाइज करके AI कंपेनियन बना सकते हैं। आप AI की मदद से एक अच्छा पार्टनर बना सकते हैं।

स्टार्टअप कंपनी आंद्रेसेन होरोविट्ज का मानना है कि कई AI की मदद से कई लोग रोमांटिक पार्टनर बना सकते हैं। डेवलपर्स द्वारा किए गए इस एक्सपेरिमेंट से लोगों में उत्साह है। कंपनी के मुताबिक टूल की मदद से यूजर्स चेहरे से लेकर अपने पार्टनर की हरकत तक खुद से डिजाइन करके नए रूप में सेट कर सकते हैं। सिंगल लोगों के लिए इस तकनीक की मदद से ऑनलाइन पार्टनर को डिजाइन करने का मौका मिलेगा। ये टूल लोगों को उनके हिसाब से पार्टनर बनाकर देने में मदद करेगा और एक अच्छे पार्टनर की इच्छा को पूरी करेगा।

SCROLL FOR NEXT