गुवाहाटी : असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोकराझार जिले से अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) और जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएएम) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि एसटीएफ की एक टीम ने विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर जिला पुलिस के साथ मिलकर एक अभियान चलाया और सोमवार को व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान नसीमुद्दीन एसके के रूप में हुई है, जो एबीटी और जेएएम का सक्रिय सदस्य है और कोकराझार में आतंकवाद से संबंधित मामलों में मुख्य अभियुक्त नूर इस्लाम मंडल का करीबी सहयोगी है। गिरफ्तार व्यक्ति चरमपंथी संगठनों को हथियार मुहैया कराने के लिए हथियार हासिल करने और आईईडी बनाने की साजिश में मंडल के साथ कथित रूप से शामिल था। कोकराझार के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष गिरफ्तार व्यक्ति को पेश किया गया और उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।