देश/विदेश

गुलमर्ग में जवान ने खुद को मारी गोली

अधिकारियों ने दी जानकारी

श्रीनगर (जे के ब्यूरो) : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में एक शिविर में एक सैनिक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बारामूला जिले के गुलमर्ग स्थित 9वीं राज राइफल कैंप के लांसनायक बनवार लाल सरन ने रविवार रात अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि राजस्थान के रहने वाले जवान की मौके पर ही मौत हो गयी। शव को चिकित्सकीय और कानूनी औपचारिकताओं के लिए तंगमर्ग उप जिला अस्पताल ले जाया गया।

SCROLL FOR NEXT