अंजली भाटिया
नई दिल्ली : महिलाओं और बच्चों से जुड़ी सरकारी योजनाओं में समाज की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को ‘पंखुड़ी’ वेब पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल के जरिए अब आम लोग, स्वयंसेवी संस्थाएं (एनजीओ) और कॉर्पोरेट कंपनियां सरकारी पहलों से जुड़कर सहयोग कर सकेंगी।
आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट तक एक मंच पर
पंखुड़ी पोर्टल का उद्देश्य शुरुआती बचपन की देखभाल, महिला सशक्तिकरण और बच्चों के कल्याण से जुड़े कार्यों को आसान और व्यवस्थित बनाना है। यह पोर्टल पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और पुनर्वास जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा। इसके माध्यम से आम नागरिक, प्रवासी भारतीय, एनजीओ और कंपनियां अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकेंगी।
पोर्टल लॉन्च करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि यह एक गैर-मौद्रिक और पारदर्शी मंच है। इसमें किसी तरह का पैसों का लेन-देन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि लोग बिना किसी परेशानी के केंद्रों से जुड़ें, जमीनी स्तर पर बदलाव लाएं और अपने सहयोग की प्रगति भी देख सकें।
सरकारी मिशनों को मिलेगी मजबूती
यह पोर्टल मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति को मजबूती देगा। पोर्टल पर पंजीकरण के बाद योगदानकर्ता अपनी पसंद की पहल चुन सकेंगे, प्रस्ताव दे सकेंगे और मंजूरी से लेकर काम पूरा होने तक की जानकारी ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे।
आंगनवाड़ी और वन स्टॉप सेंटर होंगे मजबूत
मंत्रालय के अनुसार, इस पहल से देशभर के 14 लाख से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों, 5,000 बाल देखभाल संस्थानों और करीब 800 वन स्टॉप सेंटरों की सेवाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। इससे महिलाओं और बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।