देश/विदेश

शोपियां में मारे गए 3 आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद

मंगलवार को मारे गए थे 3 आतंकवादी

शोपियां - जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को शोपियां में मारे गए तीन आतंकियों को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और नकदी बरामद हुई है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

आतंकियों के सफाए के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इनमें दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी डार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शोपियां जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

भारतीय सेना के मुताबिक, 13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोपियां के शोकल केलर क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें भीषण मुठभेड़ के बाद तीन कट्टरपंथी आतंकियों को मार गिराया गया। फिलहाल ऑपरेशन अब भी जारी है।

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर कड़ा रुख अपनाया है। इस दौरान कई आतंकियों के घर भी गिरा दिए गए थे, जिनमें शाहिद और अदनान के घर भी शामिल थे। अब इन दोनों को भी मुठभेड़ में खत्म कर दिया गया है। भारत आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कायम है और इस कड़ी कार्रवाई से आतंकी संगठनों में खलबली मच गई है।

SCROLL FOR NEXT