देश/विदेश

Indigo विमान के अंदर हुई 89 वर्षिय महिला की मौत

उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी महिला

छत्रपति संभाजीनगर : इंडिगो एयरलाइंस के मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में सवार 89 वर्षीय महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी जिसके बाद रविवार रात छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा हवाई अड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गयी। हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की सुशीला देवी मुंबई से विमान में सवार हुई थीं और उड़ान के दौरान ही उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी थी। मेडिकल इमरजेंसी के चलते विमान ने रात करीब 10 बजे चिकलठाणा हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की।

लैंडिंग के पहले ही हो चुकी थी महिला की मौत

हवाई अड्डे पर मौजूद चिकित्सा टीम ने महिला की जांच की लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। एमआईडीसी सिडको थाना पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं जिसके बाद विमान वाराणसी के लिए रवाना हो गया। एयरलाइन के अनुसार, महिला के शव को छत्रपति संभाजीनगर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा अस्पताल भेज दिया गया है।

SCROLL FOR NEXT