कर्नाटक से सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार और परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी महिला यात्री को 500 करोड़वीं मुफ्त टिकट देते हुए  
देश/विदेश

कर्नाटक की ‘शक्ति’ योजना के तहत महिलाओं को 500 करोड़ मुफ्त बस यात्राएं

कांग्रेस सरकार की पांच गारंटी योजनाओं में से एक

बेंगलुरु : कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ‘शक्ति’ योजना के तहत महिलाओं को अब तक 500 करोड़ मुफ्त बस यात्राएं प्रदान की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने यहां एक महिला यात्री को 500 करोड़वीं मुफ्त टिकट जारी कर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

कर्नाटक में महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा देने वाली ‘शक्ति’ योजना कांग्रेस सरकार की पांच गारंटी योजनाओं में से एक है, जिसे सरकार के सत्ता में आने के बाद लागू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना 11 जून, 2023 को शुरू की गयी थी और अब तक इसके लिए सरकार को 12,669 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है।

SCROLL FOR NEXT