पणजी : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गोवा के 50 से अधिक पर्यटक श्रीनगर के होटलों में फंसे हुए हैं। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें वापस लाने की कोशिशें जारी हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोवा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि आंतकी हमले के बाद सभी आगंतुकों को पहलगाम और अन्य स्थानों से श्रीनगर के होटलों में ले जाया गया।
वे फिलहाल सुरक्षित हैं तथा उन्हें वापस लाने के प्रयास जारी हैं। गोवा के टूर ऑपरेटर भी जम्मू-कश्मीर से सभी पर्यटकों को वापस लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। एक टूर ऑपरेटर ने बताया कि कुछ पर्यटक भोजन के बाद बैसरन पॉइंट जाने वाले थे, जहां यह हमला हुआ। पणजी में टूर कंपनी गोवा एडवेंचर क्लब के सह-संस्थापक अहराज मुल्ला ने बताया, ‘जब यह हमला हुआ, तब गोवा के लोगों का एक समूह पहलगाम बाजार में था, जबकि दूसरा समूह सोनमर्ग में था। सभी को श्रीनगर के एक होटल में वापस बुला लिया गया, जहां वे फिलहाल सुरक्षित हैं।’