देश/विदेश

Parliament Security: संसद बवाल में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

नई दिल्ली: लोकसभा में सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देकर दो युवकों ने बुधवार(13 दिसंबर) को स्मोक बम चलाने वाले केस में पुलिस ने अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सुरक्षाकर्मियों ने संसद के अंदर से मनोरंजन और सागर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो अन्य लोगों को संसद के बाहर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद जांच एजेंसियों को पता चला है कि इस साजिश में कुल छह लोग शामिल थे।

घटना में शामिल 6 आरोपी, 2 फरार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए 4 आरोपियो से पूछताछ के दौरान पता चला कि साजिश में 6 लोग शामिल थे। ख़बर लिखने तक बाकी 2 और लोग जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। दोनों से पूछताछ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन महीने से मनोरंजन सांसद के ऑफिस के संपर्क में था और बार बार संसद घूमने के लिए पास का रिक्वेस्ट कर रहा था। संसद के टेलीविजन के आधिकारिक फुटेज में एक व्यक्ति को नारेबाजी करते हुए और सांसदों के बीच मेजों पर चढ़ते हुए दिखाया गया। उसने जूते से कुछ निकाला और संसद कक्ष में फेंक दिया। इससे चारों ओर पीला धुआं फैल गया।

मामले की हो रही है गहन जांच- लोकसभा स्पीकर

इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि गहन जांच कर रही है और दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने सांसदों को आश्वासन दिया कि धुआं मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक नहीं है।

सदन में आरोपी युवकों को पकड़ने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस बहुत गंभीर प्रकरण ने भारत की नई संसद की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिसका उद्घाटन इस साल की शुरुआत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। बेनीवाल ने कहा कि घटना के समय करीब 150 विधायक सदन में थे और उन्होंने घटना की गहन जांच की मांग की। यह व्यवधान नई दिल्ली में संसद के पूर्व संसद भवन पर हमले की 22वीं बरसी पर हुआ। उस हमले में पांच बंदूकधारियों ने कम से कम आठ सुरक्षाकर्मियों और एक माली की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

SCROLL FOR NEXT