देश/विदेश

Assam में मुठभेड़ के दौरान 3 उग्रवादी ढेर

दीमा हसाओ जिले में हुई मुठभेड़

गुवाहाटी : असम के दीमा हसाओ जिले में मंगलवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एनएससीएन के तीन उग्रवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद किया गया। असम पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नागालैंड से आए एनएससीएन उग्रवादियों की हाफलोंग थाना क्षेत्र में एन कुबिन और हेराकिलो के बीच एक जगह पर पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर असम पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त टीम ने इलाके में अभियान चलाया। मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के दौरान तीन उग्रवादी मौके पर ही मारे गए। हमने मुठभेड़ स्थल से 2 एके-47 राइफल, 1 पिस्तौल और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है।’ उन्होंने कहा, ‘अन्य उग्रवादियों को पकड़ने के लिए हमने इलाके में व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है।’ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के सिलसिले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

SCROLL FOR NEXT