जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर पूरी बात बताई 
देश/विदेश

सीजफायर से पहले के 24 घंटे, कब, किससे और क्या बात हुई?

जयशंकर ने संसद में सबकुछ बताया

नई दिल्ली : विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में बताया कि 9 मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी को पाकिस्तान के हमले की चेतावनी दी थी। हमारी सेना ने हमला नाकाम किया और पाकिस्तान ने सीजफायर का प्रस्ताव भेजा।

भारत-पाक‍िस्‍तान सीजफायर पर डोनाल्‍ड ट्रंप के लगतार दावे के बाद विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा था। जानना चाहता था क‍ि आख‍िर ऐसा क्‍या हुआ क‍ि हमारी सेना विजय पथ पर थी तो तुरंत सीजफायर कर दिया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में पूरी बात बताई। उन्‍होंने बताया क‍ि सीजफायर से ठीक पहले के 24 घंटे कितने तनाव भरे थे और भारत ने कैसे हालात को संभाला। कब, किससे और क्या बात हुई?

जयशंकर ने कहा कि 9 मई की शाम अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने पीएम मोदी को फोन करके कहा कि पाकिस्तान एक बड़ा हमला करने की तैयारी में है। इस पर पीएम मोदी ने उन्‍हें साफ-साफ कह दिया क‍ि अगर हमला हुआ, तो जवाब भी जबरदस्त होगा। उसी रात पाकिस्तान की ओर से हमला हुआ, लेकिन हमारी सेना ने उसे नाकाम कर दिया।

SCROLL FOR NEXT