Home slider

शाह को फोन करना साबित हुआ तो इस्तीफा दे दूंगी : Mamata

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया, तो वह इस्तीफा दे देंगी। पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बना रहेगा। बंगाल के नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने (ममता ने) अमित शाह को फोन किया था, ​जिसे खारिज करते हुए बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ''अगर यह साबित होता है कि मैंने टीएमसी के राष्ट्रीय दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन किया था तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।'' अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने जब टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया था तो बनर्जी ने अमित शाह को फोन कर उनसे फैसले को निरस्त करने का अनुरोध किया था। बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह (भाजपा) 2024 के लोकसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी।

SCROLL FOR NEXT