कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहले रेलवे की ओर से मृतकों के परिवारों को 15 लाख रुपए दिया जाता था, लेकिन अब 10 लाख रुपए दिया जाता है। यह रेलवे का सिस्टम है। इस दुर्घटना में उनके राज्य के कई लोगों की मौत हुई है।
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी। राज्य सरकार की ओर से आज 17 एंबुलेंस भेजे गये थे। कल 40 एंबुलेंस भेजे गये थे। 40 डॉक्टर काम कर रहे हैं।