Home slider

पहलवानों के समर्थन में उतरीं ममता, कहा, हर आंदोलन में साथ हूं

आज कोलकाता में खेल जगत के लोग निकालेंगे रैली
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानाें के समर्थन में उतरी हैं। मंगलवार को उन्होंने नवान्न में कहा कि उनकी फोन पर पहलवानों के साथ बातचीत हुई। सीएम ने कहा, 'मैंने पहलवानों से कहा है कि उनके हर तरह के आंदोलन का समर्थन किया जायेगा।' पहलवानों द्वारा हरिद्वार में गंगा में मेडल बहाने के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है। हालांकि पहलवानाें के साथ शारिरिक शोषण किया गया और सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में एफआईआर का फैसला सुनाये जाने के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। सीएम ने कहा कि आज यानी बुधवार को राज्य के क्रीड़ा मंत्री अरूप विश्वास के नेतृत्व में खेल जगत के लोग हाजरा क्रासिंग से रवींद्र सरोवर तक रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानाें के प्रति अपना समर्थन जतायेंगे।

SCROLL FOR NEXT