Home slider

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की को‌शिश की। हालांकि पुलिस की तत्परता से उसकी जान बचा ली गयी है। उद्धार किए गए युवक को हेस्ट‌िंग्स थाने में लाकर पूछताछ की गयी । प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि वह दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर इलाके का रहनेवाला है। वह दो दिनों से लपाता है और इस संबंध में विष्णुपुर थाने में मामला भी दर्ज है । जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह विद्यासागर सेतु से गुजर रहे लोगों ने हावड़ा वाले फ्लैंक के तरफ लोहे की रेलिंग से एक युवक को लटकता देख घटनाकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक का उद्धार किया और उसे थाने ले आयी।वहां आने पर पता चला कि वह विष्णुपुर की रहनेवाली है। बाद में पुलिस ने युवक को उसकी मां को सौंप दिया। अपने बेटे को सुरक्षित वापस पाकर महिला ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

SCROLL FOR NEXT