Home slider

पिता से झगड़े के बाद युवक ने लगायी फांसी

नदिया : पिता से बकरी बेचने को लेकर हुए झगड़े के बाद युवक ने फांसी लगा ली। यह घटना बुधवार की रात नदिया के नकासीपाड़ा थाना अंतर्गत बज्रपुर इलाके के चिचुड़िया में घटी। मृतक तन्मय घोष (22) का घर के पास में ही पेड़ पर फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। घरवालों का कहना है कि उन्हें इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह कुछ ऐसा कर लेगा। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT