नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसके लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है। चलिए आपको बताते हैं आज किन मैचों के टिकट ऑनलाइन हुई और अन्य मैचों के टिकट कब बिकना शुरू होगी। साथ में जानते हैं आप कैसे और कहां से टिकट खरीद सकते हैं।
वर्ल्ड कप पहली बार भारत में पूरी तरह आयोजित हो रहा है। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मैच खेला जाएगा, इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी। टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। वर्ल्डकप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
25 अगस्त को किन मैचों के टिकट ऑनलाइन होंगी?
शुक्रवार 25 अगस्त को भारत के वार्म-अप और भारत के वर्ल्ड कप मैचों को छोड़कर अन्य मैचों के टिकट की बिक्री शुरू होगी। जैसे पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 5 अक्टूबर को है, इसमें भारत नहीं है तो इस मैच के टिकट आज से बिकनी शुरू हो जाएगी। लेकिन 8 अक्टूबर को भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है तो उसके टिकट आज से नहीं बिकेंगे। भारत के मैचों के टिकट कब से बिकने शुरू होंगे, इसकी जानकारी भी यहां दी गई है।
कितने बजे शुरू होगी वर्ल्ड कप 2023 के मैचों के टिकट बिक्री
25 अगस्त को रात 8 बजे से वार्म-अप और वर्ल्ड कप मैचों के टिकट बिकना शुरू होगी। इसमें भारत के वार्म-अप और शेड्यूल मैचों की टिकट शामिल नहीं होंगी।
कैसे और कहां से करें वर्ल्ड कप 2023 मैचों के टिकट बुक
वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट बुकमायशो पर ऑनलाइन होंगी, फैंस वेबसाइट पर जाकर मैच के टिकट खरीद सकते हैं। पहले यूजर को bookmyshow पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद जिस शहर के मैचों की टिकट चाहिए उसे सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद मैचों की डिटेल आएगी। जिस मैच की टिकट बुक करना चाहते हो उस पर क्लिक करके अपने अनुसार टिकट चुन सकते हो। अलग अलग प्राइस की टिकट वहां उपलब्ध होगी, जिसकी डिटेल टिकट ऑनलाइन होने के बाद आएगी। टिकट की केटेगरी और नंबर चुनकर आप पेमेंट कर सकोगे।
भारत में वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट 5 फेज में बिकेंगी। अलग अलग वेन्यू के आधार पर मैचों के टिकट ऑनलाइन होंगे। चलिए जानते हैं किस वेन्यू के टिकट्स कब से मिलेंगे।
30 अगस्त: भारत के गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले मैचों के टिकट 30 अगस्त से मिलने शुरू होंगे। (रात 8 बजे से)।
31 अगस्त: भारत के पुणे, दिल्ली और चेन्नई में होने वाले मैचों के टिकट 31 अगस्त से मिलने शुरू होंगे। (रात 8 बजे से)।
1 सितंबर: भारत मुंबई, धर्मशाला और लखनऊ में होने वाले मैचों के टिकट 1 सितंबर से मिलने शुरू होंगे। (रात 8 बजे से)।
2 सितंबर: भारत के कोलकाता और बेंगलुरु में होने वाले मैचों के टिकट 2 सितंबर से मिलने शुरू होंगे। (रात 8 बजे से)।
3 सितंबर: भारत के अहमदाबाद में होने वाले मैचों के टिकट 3 सितंबर से मिलने शुरू होंगे। (रात 8 बजे से)।