Home slider

स्लीपिंग पिल के ओवरडाेज से महिला मरी

बेलघरिया : पानीहाटी के सोदपुर कॉलोनी श्रीविष्णु अपार्टमेंट की निवासी बनानी पाल की मंगलवार की रात बेघरिया के एक नर्सिंग होम में मौत हो गयी है। बताया गया है कि बनानी मानसिक तौर पर अवसादग्रस्त थी। उसे नींद के लिए डॉक्टरों ने स्लीपिंग पिल दी थी। आरोप है कि इसी महीने की 2 तारीख को बनानी ने ज्यादा पिल ले लिया था। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी। परिवारवालों ने उसे उक्त नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था जहां उसने दम तोड़ दिया। बनानी ने खुद ही पिल का ओवरडोज लिया था या फिर उसे किसी ने अतिरिक्त दवा दी थी पु​लिस इसकी छानबीन कर रही है।

SCROLL FOR NEXT