Home slider

आखिर Satyanarayan AC Market को आज अचानक क्यों …

कोलकाता : बड़ाबाजार सत्यनारायण एसी मार्केट लोगों के लिये शॉपिंग हब है लेकिन आज सुबह जब लोग यहां शॉप‌िंग करने पहुंचे तो ये देखकर परेशान हो गये कि मार्केट बंद है। दरअसल, बड़ाबाजार के Satyanarayan Park AC Market की बिजली काटे जाने से मार्केट के दुकानदारों में रोष है। सोमवार सुबह ऐसी मार्केट खुलने से पहले सीईएससी वालों ने मार्केट का बिजली कनेक्शन काट दिया था इससे मार्केट व्यवसायी क्षुब्ध हो गए।

ऐसे बिजली काटना उचित नहीं

व्यवसाइयों का कहना है कि यहां का मेंटनेंस पवन काजरिया देखते है। उन्होंने क्या चुकाया और क्या बाकी रखा हमें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन CESC का इस तरह अचानक कनेक्शन काट दिया जाना उचित नहीं है।

पुलिस भी पहुंची मौके पर

दुकानदारों का आरोप है कि मेंटनेंस देख रहे व्यक्ति ने मार्केट का गेट भी बंद करा दिया है। मौके पर बड़ाबाजार तथा पोस्ता थाना की पुलिस भी पहुंच चुकी है। खबर लिखे जाने तक मार्केट खुला नहीं है और सभी व्यवसायी बाहर खड़े हैं जिस कारण बड़तल्ला स्ट्रीट पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

SCROLL FOR NEXT