कोलकाता : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट हाल में ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह के साथ कोलकाता में हैं। आलिया ने इवेंट से एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। दरअसल, कोलकाता में वहां अपने फैंस को खुश करने के लिए एक्ट्रेस ने उनसे बांग्ला में बात करने का फैंसला किया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। इस दौरान आलिया पिंक और रेड साड़ी के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स में काफी खूबसूरत लग रही थीं। रणवीर व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम लग रहे थे।
पहले करती हैं Rehearsal फिर …
शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया सोफे पर बैठी हैं और टैबलेट की मदद से बांग्ला की अपनी लाइनें रिहर्सल कर रही हैं। इसके बाद कार्यक्रम की एक झलक दिखाई देती है, जहां आलिया ने बांग्ला में बोलना शुरू किया, लेकिन बीच में ही रुक गई और बोलीं- 'मैं अपनी लाइनें भूल गई, मैंने रिहर्सल किया था।' इस पर उनका मजाक उड़ाते हुए रणवीर सिंह ने कहा- 'कितना प्यारा है यार, तू होमवर्क करके आई थी, एग्जाम के टाइम पे भूल गई।'
'ढिंडोरा बाजे रे' को लॉन्च किया
आलिया और रणवीर सोमवार को कोलकाता में उनके नए डांस नंबर 'ढिंडोरा बाजे रे' को लॉन्च किया। गाने में उन्हें लाल रंग में दुर्गा पूजा के दौरान दिल खोलकर नाचते हुए दिखाया गया है। गाने वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है और दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने गाया है। करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया और रणवीर के अलावा अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी दिखाई देंगी। फिल्म में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के चूर्णी गांगुली और टोटा रॉय चौधरी भी शामिल हैं। यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।