Home slider

West Bengal Panchayat Election : जबरदस्त हिंसा जारी, सीएम कर रहीं मॉनिटरिंग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में रात से जारी है हिंसा, कूचबिहार में भाजपा एजेन्ट की हत्या, मालदह में तृणमूल कर्मी की हत्या हुई है। वहीं, भांगड़ में दो ISF कर्मी को लगी गोली, मुर्शिदाबाद के रेजीनगर, बेलडांगा तथा खड़ग्राम में तीन टीएमसी कर्मी की हत्या की गई है।

Control Room में अभिषेक

कालीघाट से मॉनिटरिंग कर रही हैं सीएम ममता बनर्जी। अभिषेक बनर्जी कंट्रोल रूम में मौजूद। वहीं, राज्यपाल रास्ते पर उतरकर ले रहे जायजा। बीरभूम में तृणमूल कर्मी का फटा सिर, नन्दीग्राम में उत्तेजना, तारकेश्वर में निर्दल प्रार्थी की पुत्री को लगी गोली, मालदह में तृणमूल-कांग्रेस संघर्ष में 8 घायल हुये हैं।

जबरन बंद करायी वोटिंग
नन्दीग्राम तथा हल्दिया में केन्द्रीय बल नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों ने जबरन बंद कराई वोटिंग, बूथ के भीतर छिपी थी पुलिस। उत्तर दिनाजपुर के ईस्लामपुर में 1 घण्टे में खत्म हो गया। वोट कर्मियों को बाहर निकालकर जमकर फर्जी वोटिंग का आरोप, सुबह 8 बजे ही बैलेट बॉक्स कर दिया सील।

SCROLL FOR NEXT