Home slider

West Bengal: कालीघाट स्काईवाक का इस दिन होगा उद्घाटन, 200 करोड़ की लागत…

कोलकाता : बहुप्रतीक्षित कालीघाट स्काईवॉक का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। निगम सूत्रों के अनुसार अगले महीने ही कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो आगामी 26 अगस्त जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री नवनिर्मित कालीघाट स्काइवॉक का उद्घाटन कर राज्यवासियों को सौंपेंगी। वर्ष 2021 के अक्टूबर महीने से शुरू की गई इस परियोजना को पूरा करने में तीन वर्षों का समय लगा। ब्रिटिश काल की सीवरेज पाइपलाइन और मंदिर परिसर के बाहर डॉकर स्थानांतरण की वजह से कई बार स्काईवॉक के निर्माण कार्य की समय सीमा बढ़ाई गई। वहीं निर्माण कार्य परियोजना का दायित्व कोलकाता नगर निगम की जगह केएमडीए को सौंपा गया। आखिरकार 430 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा इस स्काईवॉक का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

200 करोड़ की लागत से पूरा हुआ प्रोजेक्टएक अधिकारी ने बताया कि कालीघाट स्काईवॉक का निर्माण में 200 करोड़ की लागत आयी है। स्काईवॉक में 4 एस्केलेटर, 3 सीढ़ियां और 3 लिफ्ट होंगी। एस्केलेटर एसपी मुखर्जी रोड और कालीघाट मंदिर के पास होंगे। वहीं लिफ्ट सदानंद रोड, कालीघाट थाना के सामने और मंदिर के पास बनाई गई है। दक्षिणेश्वर स्कॉईवॉक के तर्ज पर बनाए गए इस स्काईवॉक से कालीघाट मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

SCROLL FOR NEXT