Home slider

WB Panchayat Election : कौन कितने पानी में, आज पंचायत चुनाव के नतीजे

एक नजर में पंचायत चुनाव
ग्राम पंचायत की सीटें : 55227
पंचायत समिति की सीटें : 8739
जिला परिषद की सीटें : 912
मतगणना केंद्र : 339
स्ट्रांग रूम : 767
ग्राम पंचायत के कुल उम्मीदवार : 162810
पंचयात समिति के कुल उम्मीदवार : 30025
जिला परिषद के कुल उम्मीदवार : 4451
निर्विरोध जीत हासिल करने वाले कुल उम्मीदवार : 9009
मगणना की शुरुआत : सुबह 8 बजे से
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य के 22 जिलों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलवार यानी आज होगी। राज्य भर में 339 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे होगी। सभी मतगणना केंद्र पर केंद्रीय बल की एक कंपनी और राज्य पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। इसके साथ ही सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर रिटर्निंग ऑफिसर, काउंटिंग ऑफिसर, बीडीओ और सहायक काउंटिंग ऑफिसर मौजूद रहेंगे। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर एक ऑब्जर्वर और प्रत्येक जिले में स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किये जाएंगे। मतगणना केंद्र पर ऑब्जर्वर और उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी को छोड़कर फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति किसी को नहीं होगी। सभी मतगणना केंद्र के बाहर धारा 144 लागू रहेगी। मतगणना की शुरुआत सबसे पहले इलेक्शन ड्यूटी के वोटों की गिनती के साथ होगी। इसके बाद ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के मतपत्रों की एक-एक करके गिनती की जाएगी। सबसे अधिक मतगणना केंद्र दक्षिण 24 परगना में स्थापित किए गए हैं। जिले में कुल 28 केंद्रों पर वोटों की गिनती की जाएगी। बैलेट बॉक्स की सुरक्षा के लिए राज्य भर में 767 स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं। प्रत्येक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय बल की एक कंपनी के अधीन है।
सभी मतपत्रों पर प्रिसाइडिंग ऑफिसर के हस्ताक्षर अनिवार्य : आयोग
मतगणना से पहले विरोधी दलों द्वारा मतपत्रों की वैधता को लेकर उठाए गए सवालों के जवाब में निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया कि जिन मतपत्रों पर चुनाव आयोग की मोहर और मतपत्रों के पीछे प्रिसाइडिंग ऑफिसर का पूरा हस्ताक्षर नहीं होने पर इन मतपत्रों को वैध नहीं माना जाएगा। आयोग सूत्रों ने बताया कि सोमवार को सभी प्रिसाइडिंग ऑफिसरों को मतपत्रों की वैधता को लेकर दिशानिर्देश दिए गए हैं। सभी प्रिसाइडिंग ऑफिसरों को मतपत्रों की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया गया है। जिन मतपत्रों में आयोग की मुहर एवं प्रिसाइडिंग ऑफिसर के हस्ताक्षर नहीं पाए जाएंगे, उन मतपत्रों को काउंटिंग में शामिल नहीं किया जाएगा।
किस जिले में कितने स्ट्रांग रूम
दक्षिण 24 परगना- 28
मुर्शिदाबाद- 26
पूर्व मिदानापुर- 25
पूर्व बर्दवान- 23
उत्तर 24 परगना- 22
पश्चिम मिदनापुर- 21
बांकुड़ा- 22
पुरुलिया-20
बीरभूम- 19
नदिया – 18
हुगली- 18
मालदह-15
हावड़ा- 14
कूचबिहार-12
जलपाईगुड़ी- 10
पश्चिम बर्दवान-8
झाड़ग्राम-8
दक्षिण दिनाजपुर-8
उत्तर दिनाजपुर-8
अलीपुरदुआर-6
दार्जिलिंग-5
कलिम्पोंग-4

SCROLL FOR NEXT