Home slider

Baranagar में वृद्धा की अस्वाभाविक मौत

बारानगर : बारानगर थाना अंतर्गत नाओदापाड़ा इलाके में मंगलवार की दोपहर एक वृद्धा अचेत अवस्था में पड़ी पायी गयी। स्थानीय कुछ लोगों ने उसे बारानगर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया जहां जांच कर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया, साथ ही पुलिस को इसकी खबर दी। मृतक की पहचान बेलघरिया निवासी शिवानी चक्रवर्ती (65) के रूप में की गयी है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उम्र जनित कारणों अथवा तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी है। फिलहाल मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी के लिए पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

SCROLL FOR NEXT