Home slider

तिलजला में तेल के टैंकर में गिरने से दो श्रमिकों की मौत

टैंकर में तेल मापने के दौरान घटी दुर्घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में तेल की टैंकर में डूबने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी। घटना तिलजला थानांतर्गत तिलजला रोड की है। घटनाकी सूचना पातर मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रमिकों को उद्धार कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर तिलजला रोड पर खड़े तेल के टैंकर में एक श्रमिक स्केल लेकर तेल मापने की कोशिश कर रहा था तभी किसी कारणवश वह टैंकर में गिर गया। श्रमिक को टैंकर में गिरते देख उसे बचाने पहुंचा दूसरा श्रम‌िक भी तेल के टैंकर में गिरकर डूब गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और डीएमजी कर्मियों ने दोनोंं को टैंकर से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टचरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

SCROLL FOR NEXT