Home slider

हावड़ा में डंपर की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत

नेशनल हाईवे-16 पर घटी घटना

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हावड़ा के बागनान थाना क्षेत्र के आषाड़िया फूल के पास नेशनल हाईवे-16 पर बुधवार क़ी सुबह एक डंपर की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मैना मंडल (56 वर्ष) और बीना मंडल (45 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आषाड़िया गांव की रहने वाली थीं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब दस बजे मैना और बीना बाजार करने जा रही थीं। नेशनल हाईवे-16 पार करते समय कोलकाता की ओर जा रहे एक डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों महिलाओं ने डंपर के बंपर के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। डंपर ने करीब 20 फुट दूर बैरिकेड तोड़ते हुए उन्हें कुचल दिया। इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गुस्से में नेशनल हाईवे-16 को अवरुद्ध कर दिया। बाद में बागनान थाने के प्रभारी अधिकारी अभिजीत दास के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पहुंचा और अवरोध हटवाया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर डाइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

SCROLL FOR NEXT