पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ले जाती हुईं 
Home slider

रामराजातल्ला स्टेशन रोड इलाके से दो बदमाश गिरफ्तार

हावड़ा : बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे हावड़ा सिटी पुलिस के खुफिया विभाग ने रामराजातल्ला स्टेशन रोड से सटे इलाके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। खुफिया विभाग ने धूलागढ़ से 407 वाहन का पीछा किया और जब वाहन रामराजातल्ला स्टेशन रोड के पास पहुंचा तो खुफिया विभाग ने वाहन को पकड़ कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। खुफिया अधिकारियों को संदेह है कि सामान को एक कार में छिपाया जा रहा था। रामराजातल्ला स्टेशन रोड से सटे तालाब में कूदकर एक बदमाश फरार हो गया। खुफिया विभाग मामले की जांच कर रहा है। इस घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। जगाछा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है।




SCROLL FOR NEXT