Home slider

तिलजला में टैंकर में डूबने से श्रमिकों की मौत के मामले में दो ‌गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तिलजला थानांतर्गत तिलजला रोड स्थित एक साबून कारखाने के अंदर तेल के टैंकर में डूबने से दो श्रमिकों की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अमित चक्रवर्ती और के कुमार हैं। इनमें से अमित साबून कारखाने का स्टोर सुपरवाइजर है और के.कुमार ऑयल टैंकर का ड्राइवर है। ज्वाइंट सीपी क्राइम शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया ‌कि इन दोनों की लापरवाही के कारण टैंकर के हेल्पर और कारखाने के श्रमिक की मौत हुई थी। रविवार को दोनों अभियुक्तों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

SCROLL FOR NEXT