Home slider

फर्जी Call Center चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विदेशी नागरिकों को सहायता देने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम संदीप कलोजिया और मुकेश जायसवाल है। बुधवार को दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 17 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले कोलकाता पुलिस की डीडी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं। यह लोग विदेशी नागरिकों को टेक सपोर्ट देने के नाम पर लाखों की ठगी करते हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्तों को पकड़ा है।

SCROLL FOR NEXT