सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हावड़ा में लगभग 25,000 ‘अवैध’ टोटो चलते हैं जिन पर परिवहन विभाग अथवा पुलिस, किसी का कोई नियंत्रण नहीं है। बड़ी सड़कों पर ताे जैसे टोटो के लिए भी टर्मिनल बन गया है। बगैर किसी रजिस्ट्रेशन के ये टोटो चलाये जाते हैं जिस कारण ट्रैफिक नियंत्रित करना टेढ़ी खीर के समान हो गया है। इसे लेकर पर्यावरणविद डॉ. सुभाष दत्ता की ओर से राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन और हावड़ा के सीपी प्रवीण त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया है। इसमें मांग की गयी है कि हावड़ा में चलने वाले अवैध टोटो को बंद करना होगा। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अधिक संख्या में पुलिस नियुक्ति की आवश्यकता है और सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट इलाकों के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन करने की आवश्यकता है। मुख्य सड़कों से यातायात के सभी टर्मिनल प्वाइंट हटा देने होंगे। इसके अलावा मांग की गयी कि सड़कों व फुटपाथों को अवैध कब्जे से मुक्त करना होगा।