Home slider

Police को ही चकमा देकर अस्पताल से भाग निकला विचाराधीन कैदी

नदिया : कोर्ट में पेशी के पहले रानाघाट महकमा अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया एक विचाराधीन कैदी अस्पताल के शौचालय से भाग निकला। बताया गया है कि अभियुक्त मइदुल मंडल (22) को कुछ दिनों पहले डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पु​लिस हिरासत के बाद उसे कोर्ट ने जेल हिरासत में भेज दिया था जिसकी मियाद पूरी होने के बाद बुधवार उसकी कोर्ट में पुनः पेशी होने वाली थी। इसके पहले अभियुक्त ने मंगलवार की रात सीने में दर्द की शिकायत की जिस पर उसे रानाघाट जेल प्रबंधन की ओर से रानाघाट महकमा अस्पताल लाया गया। इस दौरान उसके साथ 3 सशस्त्र कॉस्टेबल भी थे हालांकि अभियुक्त ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर उन्हें चकमा दे दिया। रानाघाट पुलिस ने अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT