तृणमूल महासचिव ने कहा – जनसंयोग करते हुए जिलावासियों को काफी करीब से जाना
बारासात के हाड़वा, देगंगा, बादुड़िया और बशीरहाट में किया रोड शो
बारासात : नवज्वार यात्रा के 47वें दिन तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बारासात, बादुड़िया और बशीरहाट ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में जनसंयोग किया। बारासात ब्लॉक 2 के हाड़वा में नवज्वार की शुरुआत के पहले राज्य के मंत्री रथीन घोष सहित कई विधायकों व तृणमूल नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्हाेंने देगंगा के मैत्र नवारुण संघ क्लब में युवा खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रोड शो का मतलब सिर्फ लोगों की भीड़ में चलना नहीं है। यह महज जनसभा या जुलूस नहीं होता, बल्कि हजारों लोगों की सहज भावनाओं की प्रत्यक्ष-अभिव्यक्ति होती है। रोड शो से जिले की समग्र स्थिति का बहुत स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों की भावनाओं को उनके चेहरों पर देखा जा सकता है। वे खुश हैं या आवेग में हैं, यह सब कुछ उनके बीच जाकर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम बांग्ला का यह उत्साह देखकर वे अभिभूत हैं। साथ ही उन्हें इस बात का भी अहसास हुआ है कि उनकी जिम्मेदारियां कहीं ज्यादा बढ़ गयी हैं। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना ही होगा। ममता बनर्जी के प्रति सच्चा प्यार, अदम्य उत्साह, आत्मत्याग का रवैया, तृणमूल कांग्रेस के लिए सहज समर्थन और दोनों आंखों में एक नए दिन के सपने के साथ उत्तर 24 परगना के असंख्य लोगों ने उनके बादुड़िया में हुए रोड शो में भाग लिया। सड़कों, गलियों, पगडंडियों पर लोगों की भीड़ ही भीड़ दिखी। इस उम्मीद के साथ लोगों की इतनी बड़ी भीड़ ने मुझे चौंका दिया। मैं गिन नहीं सकता कि रोड शो के दौरान कितने लोगों ने मुझे छुआ। उन्होंने कहा कि लोगों का यही समर्थन और विश्वास ही हमें इतिहास बनाने का मौका देगा। तृणमूल महासचिव ने बशीरहाट में इस दिन नवज्वार यात्रा व जनसंयोग के बाद जहां मंदिरों में दर्शन किये वहीं बशीरहाट में दरगाह में चादर भी चढ़ायी।