Home slider

राज्य में चल रही अवैध फैक्ट्री को लेकर राज्य सरकार ने लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय

कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि राज्य में चल रही अवैध पटाखा व अवैध फैक्ट्री को बंद करने के लिये राज्य सरकार ख़ाली जगहों पर क्लस्टर तैयार करेगी। कैबिनेट ने ये बड़ा फैसला लिया है। इसके बारे में बताते हुये मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि इससे किसी का रोज़गार नहीं जायेगा और सुरक्षा बनी रहेगी। आपको बता दें कि 6 दिन पूर्व एगरा में अवैध कारखाने में विस्फोट हुआ था जहां 10 लोगों ने जान गंवा दी थी तो वहीं कल रात यानी रविवार की रात बजबज में विस्फोट हुआ जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने गंभीर होते हुये यी निर्णय लिया है कि रोजगार ना छीने इसलिये उनकी सुरक्षा के लिये क्लस्ट तैयार की जायेगी। इसके लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में हाई लेवल कमिटी बनाई गई है जो 2 महीने में रिपोर्ट देगी।

SCROLL FOR NEXT