Home slider

The Kerala Story: बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगा बैन

कोलकाता :  फिल्म 'द करेल स्टोरी' (The Kerala Story) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बड़ा फैसला लेते हुए पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। सीएम ने कहा, शांति बहाल रखने के लिए राज्य में केरला स्टोरी बैन होगा। इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके ऐसा अन्याय कर रहा है। ममता बनर्जी के राज्य की एक बच्ची की हत्या हुई, जिस तरह से बेटी को घसीट कर ले जाते हैं, वह दृश्य शर्मसार करने वाला है। आप उस पर तो जवाब नहीं देतीं, लेकिन फिल्म को बैन करने का ऐसा काम करते हैं। क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठनों के साथ खड़े होकर? क्या मिलता है ऐसी सोच को बढ़ावा देकर?

SCROLL FOR NEXT