Home slider

गारमेंट बायर्स एंड सेलर्स मीट और B2B एक्सपो में 1500 करोड़ के कारोबार की सम्भावना

तीन दिवसीय 59 वें गारमेंट फेयर का शुभारम्भ

कोलकाता : साइंस सिटी परिसर के मेला ग्राउण्ड पर 59 वें गारमेंट मीट और बी2बी एक्सपो का आयोजन 2 लाख स्क्वायर फीट में वृहद आकार में सोमवार को शुरू हुआ। वेस्ट बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन (डब्लूबीजीएमडीए) द्वारा आयोजित इस गारमेंट फेयर में 1500 करोड़ के कारोबार की सम्भावना जताई जा रही है। इससे पश्चिम बंगाल में बिजनेस के अच्छे मौके बनने की उम्मीद है। इस एक्सपो में 1000 से ज़्यादा नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स शामिल हैं। इसमें बच्चों, पुरुषों और महिलाओं के लिए रेडीमेड गारमेंट्स की एक बड़ी रेंज उपलब्ध है। राज्य सरकार और प्रमुख व्यवसायियों तथा प्रमुख कॉर्पोरेट घरानों की उपस्थिति से राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए इस आयोजन के महत्व को रेखांकित किया गया, जिन्होंने इस आयोजन में भाग लिया, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में एसोसिएशन के महत्व का पता चला। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सुजीत बोस (अग्निशमन राज्य मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार), अतीन घोष (कोलकाता नगर निगम के डिप्टी मेयर एवं विधायक), श्रीमती रेहाना खातून (पार्षद), हरि किशन राठी (डब्ल्यूबीजीएमडीए के अध्यक्ष) तथा गारमेंट उद्योग की हस्तियां-सर्वश्री निर्मल जैन, मनोज गुप्ता, बिरम प्रकाश सुल्तानिया, संजय सराफ, श्रीप्रकाश बांठिया, दिलीप साहा, पवन चतुर्वेदी, संजय जैन, ऋषि सेठिया, राजेश अग्रवाल, राजा सुल्तानिया, भाईदा, सुरेश जालान, रवि दुगड़, धर्मचन्द शर्मा एवं विक्रान्त सिंह ने सम्मिलित रूप से दीप जलाकर किया। दमकल मंत्री सुजीत बोस एवं अतीन घोष ने समवेत स्वरों में कहा कि राज्य सरकार ममता बनर्जी के नेतृत्व में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि इस फेयर से राज्य में प्रगति के नए अवसर पैदा होंगे। गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि किशन राठी ने कहा, 59वां गारमेंट बायर्स एंड सेलर्स मीट और बी 2बी एक्सपो वेस्ट बंगाल में गारमेंट इंडस्ट्री की ताकत, लचीलेपन और बढ़ती ग्लोबल अहमियत का सबूत है। दशकों से, डब्लूबीजीएमडीए उन्नत बिज़नेस प्लेटफॉर्म बनाने के लिए कमिटेड रहा है, जो देश और विदेश के मैन्युफैक्चरर्स, ट्रेडर्स और बायर्स को जोड़ते हैं। इस साल का एक्सपो न सिर्फ कोलकाता की एक खास कपड़ों की सोर्सिंग हब के तौर पर जगह को मज़बूत कर रहा है है, बल्कि राज्य में रोज़गार पैदा करने और आर्थिक विकास में भी अहम योगदान देगा। मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र बैद (सचिव, वेस्ट बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन) ने कहा, इस वर्ष 59वें एडिशन के साथ हमारा मकसद ट्रेडिशनल बी 2बी एंगेजमेंट से आगे बढ़कर रिटेल सेगमेंट को होलसेल ट्रेड के साथ जोड़कर एक ज़्यादा इनक्लूसिव इकोसिस्टम बनाना है। यह एक्सपो नेटवर्किंग, इनोवेशन और बड़े पैमाने पर कमर्शियल ट्रांज़ैक्शन के लिए बेमिसाल मौके दे रहा है। यह प्लेटफॉर्म हमारे मेंबर्स को अपनी पहुंच बढ़ाने, बदलते मार्केट ट्रेंड्स के हिसाब से ढलने और नेशनल और ग्लोबल गारमेंट सप्लाई चेन में वेस्ट बंगाल की भूमिका को मज़बूत करने में मदद करेगा। इस मौके पर पश्चिम बंगाल गारमेंट निर्माता और व्यापारी संघ से उपस्थित अन्य प्रमुख समिति के सदस्यों में, विजय कारीवाला, प्रदीप मुरारका, कन्हैयालाल लखोटिया (कोषाध्यक्ष) प्रेम कुमार सिंहल (संयुक्त कोषाध्यक्ष), मनीष अग्रवाल, मनीष जैन, अमरचंद दुगड़, तरुण कुमार झाझरिया, आशीष झंवर, मनीष राठी, कमलेश केडिया, किशोर कुमार गुलगुलिया, विक्रम सिंह बैद, सौरव चांडक, केस खंडेलवाल, अजय सुल्तानिया, राजीव केडिया, संदीप राजा, भुवन अरोड़ा, कमलेश केडिया, मोहित दुगड़, सज्जन शर्मा, मयंक चौधरी और अनिल सोमानी, राजा सुल्तानिया, मनीष राठी, विजय अग्रवाल के साथ पूर्व अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा और चाँदमल लढ्ढा इस मौके पर सक्रिय थे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकाश चण्डालिया ने किया।


SCROLL FOR NEXT