सॉल्टलेक सेक्टर 2 के चप्पे-चप्पे पर है 'तीसरी नेत्र' की नजर
विधाननगर सिटी पुलिस ने इलाके में लगाए 32 सीसीटीवी कैमरे
एमपी लैडफंड के जरिए लगाए गए कैमरे
जल्द ही पूरे विधाननगर में लगाए जाएंगे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : विधाननगर सिटी पुलिस इन दिनों 'नजरदारी' प्रोजेक्ट के तहत पूरे सॉल्टलेक को सीसीटीवी के अधीन लाना चाहती है। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत विधाननगर पूर्व थानांतर्गत सॉल्टलेक सेक्टर 2 से की गयी है। सोमवार को विधाननगर पूर्व थाने में आयोजित कार्यक्रम में इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सांसद काकोली घोष दस्तीदार, राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती, सब्यसाची दत्ता, विधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। पुलिस की ओर से विधाननगर पूर्व थाना अंतर्गत आने वाले 7 जगहों पर 32 कैमरे लगाए गए हैं । यह सभी कैमरे अत्याधुनिक हैं एवं रात के वक्त भी काम करने में सक्षम है । इन कैमरों की पिक्चर क्वालिटी हाई डेफिनेशन रखी गई है ताकि अगर कोई गाड़ी उस इलाके से गुजरती है तो उसके नंबर प्लेट को भी ट्रैक कर लिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे का पूरा डाटा विधाननगर पूर्व थाने में स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए बारासात की सांसद काकोली घोष दस्तीदार के एमपी लैंड के 55 लाख रुपए खर्च किए गए हैं । यह प्रोजेक्ट जल्द ही विधाननगर सिटी पुलिस के सभी इलाकों में लागू किया जाएगा। इसके लिए करीब 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पुलिस की ओर से साल्टलेक के साथ-साथ वीआईपी रोड, ईएम बाइपास सहित साल्टलेक से सटे आसपास के इलाके को भी सीसीटीवी के माध्यम से कवर किया जाएगा। इस बात की जानकारी बिधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने दी। विधाननगर पूर्व थाने में सेक्टर 2 का सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस मौके पर सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने के कारण अपराध की घटनाओं में कमी आएगी। अगर कोई अपराध की घटना घटेगी भी तो अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मौके पर दमकल मंत्री सुजीत बोस ने भी सीसीटीवी कैमरे के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि आज के समय सीसीटीवी कैमरे के काफी लाभ है।