विजय, सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर मंडल में बेलदा-हावड़ा लोकल ट्रेन बंद करने की घोषणा से बेलदा के रेल यात्रियों में काफी नाराजगी व्याप्त हो गयी। बेलदा रेल यात्री नागरिक कल्याण समिति ने रेलवे की इस घोषणा के खिलाफ आवाज बुलंद किया है। संगठन से जुड़े लोगों ने रेलवे की इस घोषणा के खिलाफ शुक्रवार को बेलदा के रेलवे स्टेशन मैनेजर कार्यालय में जाकर एक ज्ञापन सौंपा और बेलदा-हावड़ा लोकल ट्रेन को नियमित रूप से चलाने की मांग उठायी। मालूम हो कि कोरोना संकट के दौरान भी रेलवे प्रशासन ने बेलदा-हावड़ा लोकल ट्रेन के परिचालन को बंद कर दिया था। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बेलदा के निवासियों द्वारा जोरदार आंदोलन किए जाने के बाद आखिरकार बाद में रेलवे प्रशासन ने बेलदा-हावड़ा लोकल ट्रेन के परिचालन को दोबारा शुरू किया, लेकिन अब रेलवे प्रशासन की ओर से इस ट्रेन को 3 जनवरी से फिर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाने की घोषणा की गयी। जिसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी व्याप्त हो गयी है। मालूम हो कि बेलदा और आस-पास में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बेलदा-हावड़ा लोकल ट्रेन चलाने की शुरुआत की थी। बेलदा और आस-पास के इलाके में रहने वाले सैकड़ों लोग हावड़ा आने-जाने के लिए इसी ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब रेलवे प्रशासन द्वारा इस ट्रेन के परिचालन को बंद किए जाने की घोषणा से स्थानीय लोगों में मायूसी छा गयी है। बेलदा रेल यात्री नागरिक कल्याण समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि वह लोग किसी भी कीमत पर इस ट्रेन का परिचालन बंद नहीं होने देंगे। इस ट्रेन के परिचालन को बंद करने पर संगठन से जुड़े लोगों ने खड़गपुर मंडल रेलवे प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी है।