Home slider

थाने से भागकर अभियुक्त ने लगायी गंगा में छलांग, पुलिस ने फिर पकड़ा

हावड़ा : बाली पुलिस की लापरवाही से चोर थाने से फरार हो गया। अभियुक्त थाने से सीधे भागा और गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस ने उसका पीछा तो किया लेकिन गंगा किनारे आते ही बेबस हो गई। वहीं अभियुक्त अच्छा तैराक था और पुलिस के पहुंचने तक काफी दूर तैर चुका था। धीरे-धीरे ज्वार के खिंचाव के साथ रेत के ब्रिज की ओर बहता जा रहा था। पुलिसकर्मी और आम लोग गंगा घाट से चोर काे शोर मचाकर बुलाने लगे।

SCROLL FOR NEXT